- 140
- 870
कोरोना वायरस के कारण चीन की दुनिया में बहुत ही फजीहत हो रही हैं I इसके कारण वहां के लोगो में गुस्सा अपनी तानाशाही और केंद्रीकृत चीन पीपल्स पार्टी के खिलाफ फटने को हो रहा हैंI यह केंद्रीय शासन अपने विरोधियो को जेल में चुन चुन के भेज रहा हैं और अमानवीय यातनाएं दे रहा हैंI लोग अब उस शासन को उखाड़ फेकना चाहते हैं यहाँ कि नाकाम अर्थव्यवस्था और नौकरशाही के कारण गरीब- गरीब होते जा रहे हैं और अमीर- अमीर होते जा रहे हैंI इससे लोगो में बहूत ही नाराज़गी बढ़ती जा रही हैं लोगो के मौलिक अधिकार और आवाज का दमन किया जा रहा हैI पूरा विश्व चीन के खिलाफ हैI इन सब कारणों और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण लोग एकीकृत हो रहे हैं और जल्दी ही चीन का विघटन ऐसे हो जाएगा जैसे कभी सोवियत संघ का विघटन हुआ था I