Description:
चेहरे के अनचाहे बालों का स्थाई इलाज लेजर थैरेपी आजकल चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों से लंबे समय तक या कहें कि लगभग स्थाई छुटकारा पाने का सबसे अधिक प्रचलित उपचार है लेज़र थैरेपी। यह काफी सुरक्षित और कारगर तरीका भी माना जाता है। लेज़र थैरेपी अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य तरीकों जैसे वैक्सिंग, शेविंग, प्लकिंग, और इलैक्टोलाइसिज़ सभी से अधिक कारगर है। लेज़र थैरेपी इन सभी से मंहगी ज़रूर होती है पर अंततः अधिक लाभकर और किफायती ही साबित होती है क्योंकि इसका असर अधिक समय तक रहता है। चेहरे के बालों को हटाने के लिए हेयर फॉलिकल्स के ग्रुप पर ‘लो एनर्जी लेज़र बीम‘ का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा करने से उनके आसपास की खाल को नुकसान किए बिना हेयर फॉलिकल्स की रूट यानी उनकी जड़ों को नष्ट कर दिया जाता है। लेज़र थैरेपी के दौरान दर्द भी नहीं होता और इसका प्रभाव भी लंबे समय तक रहता है। आमतौर पर तो लोगों को दर्द महसूस नहीं होता लेकिन कुछ लोगों को लेज़र थैरेपी के दौरान कुछ परेशानी या हल्का सा दर्द महसूस होता है जिसमें डॉक्टर रोगी को लोकल एनेस्थीसिया देकर सुन्न कर देते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित होती है। चेहरे के अनचाहे बालों को लेज़र से हटवाने पर आने वाला खर्च सबका अलग अलग होता है क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि कितनी त्वचा का र्ट्रीटमेंट किया जाना है। किन्हीं लोगों को एक दो सिटिंग में मनचाहे रिज़ल्ट मिल जाते हैं जबकि कुछ को एक से अधिक सिंटिंग लेनी पड़ती हैं। लेज़र थैरेपी के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित थैरेपिस्ट होना बेहद ज़रूरी होता है। इसलिए केवल महिलाएं ही नहीं ऐसे पुरूष भी लेज़र थैरेपी का सहारा लेते हैं जो हर रोज़ शेव करते करते थक जाते हैं।